ओ माँ तेरी ममता बड़ी दुलारी
इस जग में नहीं कोई तेरा सानी
रोम रोम तेरी भरी दया
तुझे से बड़ा ना कोई बलिदानी
कर्ज तेरा चुका सके ना कोई
माँ तुझ सी नहीं इस धरा पर कोई
तेरे ही चरणों में जन्नत की खुशियाँ
तेरे नाम में ही समाई सृष्टि सारी
माँ तेरा नहीं कोई सानी
माँ तेरी ममता बड़ी दुलारी
No comments:
Post a Comment