Friday, July 23, 2010

उलझन

उलझन में उलझ गई उलझन

ऐसी उलझी उलझन

सुलझन से भी सुलझ ना पायी उलझन

इस उलझन और सुलझन से आ गए चक्कर

खा खा के चक्कर

बन गए घनचक्कर

पर सुलझ ना पायी उलझन

उफ़ कितनी विकराल थी उलझन

जितनी सुलझाओ उतनी उलझ जाती उलझन

No comments:

Post a Comment