जिस्म से रूह तक काँप उठी
उनकी जो कोई खबर ना आयी
दुआ खुदा से करते रहे
मन्नते सारी सारी रात मांगते रहे
वो हो सलामत
खबर बस ये हमको मिल जाये
चैन दिल को आ जाये
सकून रूह को मिल जाये
पूजा उन्हें खुदा से ज्यादा
समर्पण कर दिया
उनके नाम जीवन ये सारा
आराधना में उनकी
लुटा दिया प्रेम रस सारा
खबर उनकी ना आये जब कोई
काँप जाती है जिस्म से रूह तक सारी
No comments:
Post a Comment