मुन्ना भर लाया खीर की कटोरी
देखे चन्दा सुने माँ से लोरी
चुपके से जीजी चट कर गयी कटोरी
रो रो के पूछे मुन्ना
किसने खाली खीर की कटोरी
कहे जीजी चन्दा है चटोरी
चुपके से खा गया खीर भरी कटोरी
मुन्ना कहे जीजी
तू है सबसे बड़ी चटोरी
खायी चन्दा ने जो खीर
तो फिर तू क्यों चट रही कटोरी
रो रो मुन्ना कहे जीजी
पकड़ी गयी तेरी चोरी
माँ कहे चुप हो जा मुन्ना
तू है चाँद जीजी तेरी चटोरी