वक़्त वक़्त कह रहा है वक़्त
रुकता हु मैं कभी नहीं
चलते रहना ही मेरी जिन्दगी
जो कदम ताल मिला ना पाये मेरे साथ
छुट जाये उनका मेरा साथ
निरंतर जो चले मेरी रफ़्तार
कदम उनके बढ चले कामयाबी की ओर
वक़्त वक़्त कह रहा है वक़्त
करलो कदर वक़्त की
वक़्त थमता नहीं
कोई कितना भी लगा ले जोर
वक़्त वक़्त कह रहा है वक़्त
No comments:
Post a Comment