POEMS BY MANOJ KAYAL
आओ दिल की आवाज़ को एक पहचान दे
प्यार के सुरों से इस की सरगम को सजाये
संगीत इतना मधुर बनाये
लय और ताल के खुबसूरत मिलन से
दिलों में प्रेम रंग घुल जाये
अपना प्रेम गीत अमर हो जाये
No comments:
Post a Comment