Tuesday, May 25, 2010

गुम

पूछा उन्होंने ,

कहाँ गुम हो गए थे तुम

कहा हमने ,

ढूंडा होता हमें सितारों की महफ़िल में

चाँदनी रात में आसमाँ निहारते हुए

दिल पे अपने हाथ रख जो पुकारते

हमें तुम

ह़र सितारों में अक्स हमारा ही पाते तुम

No comments:

Post a Comment