आना है तेरी बाहों में
ओ जाने जाना
भुला के खुद को
समाना है तेरी साँसों में
ओ जाने जाना
छुपा लेना है खुद को
तेरी जुल्फों के साये में
कह रही है ख़ामोशी तेरी
उड़ा के आँचल बुला रही हमें
आना है आगोश में तेरी
पाना है तुझको इसी जन्म में
कह रही है दिल की धड़कने यही
ओ जाने जाना
ओ मेरी जाने जाना
ओ जाने जाना
भुला के खुद को
समाना है तेरी साँसों में
ओ जाने जाना
छुपा लेना है खुद को
तेरी जुल्फों के साये में
कह रही है ख़ामोशी तेरी
उड़ा के आँचल बुला रही हमें
आना है आगोश में तेरी
पाना है तुझको इसी जन्म में
कह रही है दिल की धड़कने यही
ओ जाने जाना
ओ मेरी जाने जाना
No comments:
Post a Comment