POEMS BY MANOJ KAYAL
सुर्ख़ियों में रहने वालों का
जीवन औरो से कुछ अलग ही है
हो अगर अच्छे कारणों से
तो जीवन जीने का रंग कुछ ओर ही है
बिरले ही होते है वो
जो सदा सुर्ख़ियों में बने रहने को
जीवन से जदोजहद करते रहते है
No comments:
Post a Comment