POEMS BY MANOJ KAYAL
आती नहीं हमें आपकी तरह
करना कविता और शायरी
कोशिश फिर भी की है
दिल की बात आप की तरह कहने की
सुन जिसके बोल दिल मचल उठे
ह़र साँसों में जिनका ही नाम धड़का करे
प्रियतम मेरे हसीन हो या ना हो
पर जो दिल को सबसे अजीज हो
वो तुम हो तुम हो
No comments:
Post a Comment