तलाश अभी जारी है
ख़ुद से ख़ुद की मुलाक़ात अभी बाकी है
हसरतें अधूरी सी है
प्यास अभी बाकी है
ललक कुछ कर गुजरने की है
अब तलक क्या खोया क्या पाया
ये चिंतन अधूरी है
है तलाश किसकी नहीं मालुम
फिर भी तलाश जारी है
शायद अनजाने मैं ही सही
क्योंकि ख़ुद से ख़ुद की मुलाक़ात
अभी तलक बाकी है
No comments:
Post a Comment