उतर गयी खुमारी
चढ़ गयी बेताबी
लुट गयी दुनिया
उजड़ गयी जवानी
अपने ही हाथों
तहस हो गयी जिंदगानी
बची ना अब कोई आस
साथ छोड़ गयी परछाई भी अपनी
देख हश्र ये
जिन्दगी भी रो पड़ी
तिल तिल तडपता देख
ओर जीने की तम्मना ना रही
खुमारी उतरने से पहले ही
जिन्दगी बेजार हो गयी
No comments:
Post a Comment