POEMS BY MANOJ KAYAL
सपने जो आपने संजोये
साकार हम कर गए
पर हमें आंसुओ के साथ छोड़
आप अंतविहीन यात्रा पर
रब के पास चले गए
कमी आपकी सदा खलती है
बिन आपके कामयाबी भी अधूरी लगती है
दुआ है बस अब इतनी सी
आप के मार्ग पे चलते रहे
आशीर्वाद आपका सदा हम पे बना रहे
No comments:
Post a Comment