Tuesday, February 16, 2010

सवाल

निकला था सवाल का हल ढूढ़ने

पर सवालों के जाल में उलझ

ख़ुद एक सवाल बन रह गया

उतर जिस किसीसे भी पूछा

उसने ही एक नया सवाल पूछ डाला

ओर मैं सवालों की भूल भूलैया में

ख़ुद दुनिया के लिए सवाल बन रह गया

No comments:

Post a Comment