Saturday, February 27, 2010

कठपुतलियां

होती है कठपुतलियां बेजान

फिर भी इशारे पर करती है नाच

निपुण होता है वही कलाकार

जिसने जानली हो इस कला की पहचान

महारथी हो चाहे कितने भी बड़े पारंगत

अगर डाल न पाये जान बेजान कठपुतलियों में

तो सारी कला है बेकार

No comments:

Post a Comment