Tuesday, January 12, 2010

हमराज

हमने दर्द को हमराज बना रखा है

दर्द को सीने में छिपा रखा है

इसको जीने का जरिया बना रखा है

हर दर्द में जीने का एक राज छुपा रखा है

हमने दर्द को हमराज बना रखा है

दर्द हद से गुजर ना जाए

राज कहीं खुल ना जाए

आंसुओ को इसलिए साथ रखा है

तन्हाइयो ने दर्द को घेरा है

फिर भी हमने दर्द को हमराज बना रखा है

दर्द सीने में छुपा रखा है

No comments:

Post a Comment