हमने दर्द को हमराज बना रखा है
दर्द को सीने में छिपा रखा है
इसको जीने का जरिया बना रखा है
हर दर्द में जीने का एक राज छुपा रखा है
हमने दर्द को हमराज बना रखा है
दर्द हद से गुजर ना जाए
राज कहीं खुल ना जाए
आंसुओ को इसलिए साथ रखा है
तन्हाइयो ने दर्द को घेरा है
फिर भी हमने दर्द को हमराज बना रखा है
दर्द सीने में छुपा रखा है
No comments:
Post a Comment