ओ रबा मेरे रबा
जब भी दर पे तेरी आता हूँ
मुरादें पूरी पाता हूँ
खाली हाथ आता हूँ
झोली भर जाता हूँ
ओ रबा मेरे रबा
सुनले मेरी फ़रियाद
जीना नहीं ओर यहाँ
ले मुझको तू अपने यहाँ
ओ रबा मेरे रबा
झुक ना जाये सर किसी ओर के आगे
यह झुके सिर्फ तेरे ही सजदे के आगे
ओ रबा मेरे रबा
करले दुआ कबूल मेरी
थाम ले मेरी छोटी सी बहियाँ
बिछुड़ ना जाये फिर यहाँ तक आकर
ओ रबा मेरे रबा
No comments:
Post a Comment