जिन्दगी में एक आंसुओ का ही साथ है
बाकी सब नाम के साथ है
सच्चे दोस्त होते हैं आंसू
खुशी ज्यादा हो या हो गम
साथ निभाने तुरंत चले आते है
दे तस्सली मन को
खुशियों से सराबोर कर जाते है
जब तलक रहती है जिंदगानी
तब तलक साथ निभाते है
आंसू सच्चे हमदर्द कहलाते है
No comments:
Post a Comment