POEMS BY MANOJ KAYAL
जब नहीं हो कोई पास
समय गुजरने करना हो कोई काम
करना तुम हमें याद
खो जाओगी सपनों की दुनिया में
पाओगी खुद को परियोकी दुनिया में
लगोगी परियो की शहजादी
फिर भी जो वक़्त कटे नहीं
कर आँखे बंद राख दिल पे हाथ
करना हमें तुम याद
खुद को हमारे करीब पाओगी
No comments:
Post a Comment