Sunday, January 17, 2010

करीब

जब नहीं हो कोई पास

समय गुजरने करना हो कोई काम

करना तुम हमें याद

खो जाओगी सपनों की दुनिया में

पाओगी खुद को परियोकी दुनिया में

लगोगी परियो की शहजादी

फिर भी जो वक़्त कटे नहीं

कर आँखे बंद राख दिल पे हाथ

करना हमें तुम याद

खुद को हमारे करीब पाओगी

No comments:

Post a Comment