हमने है दिल को समझाया
वो नहीं है अपना तराना
साथ उनके चल सकते नहीं
हमसफ़र बन सकते नहीं
वो तो है बस एक साया
छोड़ जाए साथ जब हो उजाला
हमने है इसलिए खुद को भुलाया
तरह तरह से दिल को बहलाया
कैसे कैसे इसको फुसलाया
तब जा इसकी समझ ये आया
वो नहीं है इस दिल का तराना
हमने है दिल को समझाया
No comments:
Post a Comment