उधारी भी एक कला है
कितने लोगो ने गुजार दी
जिन्दगी उधार की तरह
तिकड़म उधारी की है बड़ी आसान
इसकी टोपी उसके सर
गुड्मंत्र उधारी का है इसमें समाहित
जिसने है उधारी अपनाई
उसने उधारी में जीवन गुजार दी
जो खुद को समझते है ज्यादा ज्ञानी
उधारी के पचड़े से कभी
वो कभी निकल नहीं पाए अज्ञानी
No comments:
Post a Comment