Wednesday, January 20, 2010

उधारी

उधारी भी एक कला है

कितने लोगो ने गुजार दी

जिन्दगी उधार की तरह

तिकड़म उधारी की है बड़ी आसान

इसकी टोपी उसके सर

गुड्मंत्र उधारी का है इसमें समाहित

जिसने है उधारी अपनाई

उसने उधारी में जीवन गुजार दी

जो खुद को समझते है ज्यादा ज्ञानी

उधारी के पचड़े से कभी

वो कभी निकल नहीं पाए अज्ञानी

No comments:

Post a Comment