चन्दा तू होले होले चल
रात इतनी जल्दी जाये ना गुजर
करले जी भर बातें प्रियतम संग हम
बस रखना तेरी चांदनी को थोडा काम
घूँघट जब सरकेगा निकलेगा मेरा भी चाँद तब
देख के उसको छिप ना जाना झट
चन्दा मेरे थोडा तो ठहर
जब तलक ना हो दीदार तब तलक तो ठहर
मिलन के इस पल का तू गवाह तो बन
चन्दा तू होले होले चल
ये रात इतनी जल्दी जाये ना गुजर
No comments:
Post a Comment