कौल हमने लगायी तीन बार
पर उनको समझ नहीं आयी यार
जाग गया मोहला सारा
सुन शोर बौखला आया
आधी रात गए
किस गधे ने है शोर मचाया
देख ये तमाशा
जोर से मैं चिल्लाया
बीबी खोल नहीं रही दरवाजा
उसको जगाने मैं तो बजाऊंगा बेन्ड बाजा
हो रही हो तुम लोगों को तकलीफ
करलो कान बंद तुम सारी भीड़
इतने में बीबी की नींद जगी
समझ आ गया सारा माजरा
फिर पी ली है हद से ज्यादा
पकड़ बाल हमको ले गयी घर के अन्दर
ओर बंद कर दिया गुशलखाने के अन्दर
No comments:
Post a Comment