Monday, January 11, 2010

तहलका

मिल जायेगी ख़बर तुम को भी वो

हिला दिया जिसने सबको

मचा दिया तहलका चारों ओर

खोल दी सबकी पोल

हँसते हँसते हो गए लोट पोट

ख़बर कुछ विशेष ना थी

पर मसाला लगा बना दी गई विशेष

किया गया प्रचार ऐसा

फ़ैल गई सनसनी हर ओर

दुबक गए सभी घरों में

छिप गए लिहाप में लोग

ख़बर बस इतनी सी थी

आज नही कोई ख़बर

इसलिए कल मिलेगा नहीं समाचार पत्र

No comments:

Post a Comment