मिल जायेगी ख़बर तुम को भी वो
हिला दिया जिसने सबको
मचा दिया तहलका चारों ओर
खोल दी सबकी पोल
हँसते हँसते हो गए लोट पोट
ख़बर कुछ विशेष ना थी
पर मसाला लगा बना दी गई विशेष
किया गया प्रचार ऐसा
फ़ैल गई सनसनी हर ओर
दुबक गए सभी घरों में
छिप गए लिहाप में लोग
ख़बर बस इतनी सी थी
आज नही कोई ख़बर
इसलिए कल मिलेगा नहीं समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment