कहना जो चाहू वो कह नही पाऊ
कैसे मैं तुम को बताऊ
क्यो मैं तुम को चाहू
ओ यारा दिलदारा
दिल तेरे हाथो हारा है
आजा गले मुझे लगा जा
मेरे प्यार को मांग में सजाजा
दामन प्यार के फूलो से महका जा
ओ यारा दिलदारा
कहना जो था वो है मैंने कह दिया
तुझको है रब का वास्ता
मेरे को अपना बनाजा
ओ यारा दिलदारा
No comments:
Post a Comment