POEMS BY MANOJ KAYAL
कैसी वो रात होगी
तुम मेरे साथ होगी
तारो की बारात होगी
नाचती झूमती पवन की बयार होगी
कैसी हसीन वो रात होगी
सिर्फ़ तेरी मेरी बात होगी
तेरे मर्म स्पर्शी आगोस में रात होगी
कितनी प्यारी वो मिलन भरी रात होगी
No comments:
Post a Comment