Monday, November 23, 2009

प्रेयसी

ओ हो प्रेयसी तेरी मेरी दोस्ती

बनके बर्षा बहार छायी

एक नई रोशनी नजर आई

सबसे जुदा ये तेरी मेरी दोस्ती

खो ना जाए हम कहीं

टूट ना जाए ये दोस्ती

आ तलाशे तेरी मेरी दोस्ती

कह रही है फिजा

रंग लाने लगी है हीना

बहने लगी है हवा

देख तेरी मेरी दोस्ती

प्रेयसी ओ प्रेयसी

तेरी मेरी ये दोस्ती

No comments:

Post a Comment