Monday, November 23, 2009

कुंजी

हसरते प्रेरणा बन जाती है

जब ख्वाईसे अधूरी रह जाती है

जूनून कर गुजरने की संजीवनी बन जाती है

जब हर बार असफलता हाथ आती है

बुलंदियों को छु लेने की तम्मना पूरी हो जाती है

जब कामयाबी की कुंजी हाथ आ जाती है

No comments:

Post a Comment