मधुशाला कहे कभी मेरे घर भी आओ
मधुरस एक घुट अपने नाम कर जाओ
भूल जाओगे सारे गम
जो मेरी आगोश में आ जाओगे
वादा रहा ये मेरा तेरे साथ
जो किया मेरा रसपान
दूर ना मुझसे कभी रह पाओगे
भूल के दुनिया सारी
मेरे घर रहने चले आओगे
पुकार पुकार कहे मधुशाला
कभी मेरे दर पे भी तो आओ
No comments:
Post a Comment