वो माटीके पुतले वो मट्टी के खिलौने
वो बचपन की यादे वो लड़कपन की बातें
टूटते खिलौने बरसते आंसू
वो बेजान पुतले वो मट्टी के खिलौने
लगते सबसे अज़ीज़ वो खिलौने
छुले कोई तो लड़ना झगड़ना
वो रोना वो रोते रोते हँसना
वो माटी के खिलौने
जिनके संग बचपन गुजरा
देखू जब भी माटी के खिलौने
याद आ जाए बचपन दुबारा
No comments:
Post a Comment