एक सूत्र में बंधे रिश्ते
लगे पिरोई हो भिन भिन फूलो की माला जैसे
जब बंधे हो सब एक सूत्र से
तो कहलाये ये अटूट रिश्ते
खुली हो अंगुली तो हाथ बने
बंद हो तो मुक्का कहलाये
एक एक कर जो आपस में जुड़ जाय
कोई ताकत उसने ना तोड़ पाय
प्यार में ही एकता
सूत्र का मंत्र जो समझ जाय
फिर ना जीवन में वो कभी हार पाय
No comments:
Post a Comment