हे ईश्वर इतनी शक्ति मुझको दे दो
पिता को दिया वचन पूरा कर पाऊ
थोडी कृपा मुझ पर भी कर दो
क्रोध मेरा भी हर लो
बहुत लुटाया क्रोध में
अब ना ओर कोई अनिष्ट हो
मेरे परिवार के लिए मुझको संभाल लो
बोली कर दो शहद सी मीठी
गुस्सा गाली कर दो काफूर
ना देवे दुआ कोई बात नहीं
किसीकी बददुआ क्यो मैं लू
इसलिए हे ईश्वर सुन कर मेरा भी विनम्र निवेदन
मदद मेरी कर दो आज
पिता को दिए वचन की रह जावे लाज
ऐसा आर्शीवाद मुझको भी दे दो आज
No comments:
Post a Comment