खुश किस्मत होते है वो
बिन मांगे जिन्हें मिले प्यार की सोगात
चंदा सूरज चले इनके साथ
नभ भी झुक कर इन्हे करे प्रणाम
तक़दीर इनकी इतलाये देख ग्रह नक्षत्रो की चाल
जीवन इनका गुजरे प्यार भरी ठंडी छाव
मरके भी ये रोशन करे जहाँ
बन के सितारा झिलमिल करे उनके साथ
है ये किस्मत की बात
उदास ना होवो मेरे यार
क्या पता तुम ही हो वो खुशनसीब इंसान
No comments:
Post a Comment