अन्धकार में एक दीपक जलाया
प्रकाश से तम को दूर भगाया
विचार ऐ मन में आया
बदलाव की हवा साथ लाया
क्यो ना बदल जाए जग सारा
कोई ना रह पाए अनपड़ गवारा
शिक्षा ज्योति जलती रहे
खुशियाँ हर घर बरसती रहे
आओ एक एक दीपक हम तुम भी जलाये
अज्ञान पर ज्ञान की विजय पताका फहराए
No comments:
Post a Comment