Thursday, October 22, 2009

शिक्षा

अन्धकार में एक दीपक जलाया

प्रकाश से तम को दूर भगाया

विचार ऐ मन में आया

बदलाव की हवा साथ लाया

क्यो ना बदल जाए जग सारा

कोई ना रह पाए अनपड़ गवारा

शिक्षा ज्योति जलती रहे

खुशियाँ हर घर बरसती रहे

आओ एक एक दीपक हम तुम भी जलाये

अज्ञान पर ज्ञान की विजय पताका फहराए

No comments:

Post a Comment