Thursday, October 22, 2009

यकीन

उम्मीद की लो जला रखी है

वक्त आएगा

हमें भी गले लगा जाएगा

मंजिल हमें भी नसीब होगी

हर तम्मना पूरी होगी

रूठी किस्मत बदलेगी

तक़दीर एक दिन हमारी भी चमकेगी

विश्वास अभी है बरक़रार

ख़ुद पे हमें है पूरा यकीन

No comments:

Post a Comment