रोशनी के इस पावन पर्व पर
आओ एक नई परम्परा की शुरुआत करे
हर घर खुशियों से रोशन हो
एसे सुनहरे भविष्य की रचना करे
अंधरे में भी सितारा बन चमके
एसे नीव की आधारशिला रखे
रोशनी के इस पावन पर्व पर
आओ एक नई परम्परा की शुरुआत करे
रोशन जहाँ एसा हो सूरज भी शरमा जाए
दिवाली की उज्जवल किरणों के आगे
सूरज की रोशनी भी फीकी नजर आवे
रोशनी के इस पावन पर्व पर
आओ एक नई परम्परा की शुरुआत करे
No comments:
Post a Comment