Monday, October 12, 2009

सौदागर

ओ सपनो के सौदागर , सौदागर

सपने जो तुने दिखलाये उनको है जीना

सपनो की दुनिया में ही हो अपना बसेरा

सुंदर सपने के आगे दिल कुछ ओर ना चाहे

सपने जो मिलके देखे

खाब इतना सा है वो सच हो जाए

इस जनम ऐ हसीन सपना टूट ना पाए

मुझको भी ले चल अपने सपनो की दुनिया में

ओ सौदागर सपनो के सौदागर

No comments:

Post a Comment