Monday, October 12, 2009

रंग

तेरी जुस्तजू ऐसी लगी

तेरे रंग में रंग गया

लगन ऐसी लगी

मैं तेरा दीवाना हो गया

तू दिल है मैं धड़कन

बिन एक दूजे कुछ नही

हर साँसों में तेरा ही नाम है

बिन तेरे जीना दुस्वार है

ऐ प्यारा सा खाब है

एक मीठी सी खुमार है

No comments:

Post a Comment