Thursday, October 22, 2009

पुष्पांजलि

कहने को नही आप हमारे साथ

पर दिलो में बसता है आप का प्यार

पंचतत्वों से बने शरीर

पर आप के हम पंच प्यारे

मिलके बने आप के जीवन गीत

साज बिना संगीत अधुरा

बिन पिता जीवन अधुरा

फिर भी है एक आस

पुनः मिलेगा आप का साथ

पुष्पांजलि अर्पण कर रहे

आप के श्री चरणों में हम बच्चे नादान

करलो आप स्वीकार

धरदो हम बच्चो के सर पर

अपना प्यार भरा हाथ

No comments:

Post a Comment