ओ दिले जाना पेशे खिदमत है दिले नजराना
तेरी कातिल अदाओ ने है दिल को मारा
तेरी भोली सूरत पे है दिल ये आया
ओ जानेजा ओ जानेजा पेशे अब ओर क्या करू
कैसे हाले दिल ये वयां करू
दिल से हसीन अनमोल कुछ ओर नहीं
मेरा तुम ऐतबार करो
प्यार मेरा स्वीकार करो
ओ जानेजा ओ जानेजा
No comments:
Post a Comment