Monday, October 12, 2009

सृजन

एक नई धारा का सृजन हो रहा है

प्राचीन और नव युग का अद्भुत संगम हो रहा है

आधुनिकता के इस युग में

नई कलात्मक कृतियों का उदय हो रहा है

एक नए संसार का शुत्रधार हो रहा है

नए भविष्य की कल्पना का सपना साकार हो रहा है

एक नई धारा का सृजन हो रहा है

No comments:

Post a Comment