Tuesday, October 20, 2009

मौत

सत्य ही तो है

मौत अटल सत्य है

यादे रह जाती है उनकी सिर्फ़

कर्म जिनके हो अच्छे

रह जाते है कदमो के निशा

प्रेरणा बन नई रह दिखलाने को

इसीलिए छोड़ मोह माया का पाश

धरो ईश्वर का ध्यान

हो जायेगी बेतरनी पार

पहुँच जावोगे वेकुन्ट धाम

No comments:

Post a Comment