जब से तुने है छुआ
मेरे दिल के तारो को
खोया खोया सा रहता हु
ख़ुद से अंजना सा रहता हु
ओ अजनबी ओ अजनबी
कैसा जादू है तुने किया
मैं ख़ुद से बेगाना रहता हु
खोया खोया सा रहता हु
तेरी यादो में तेरी पनाहों में
भुला दिया भुला दिया
ख़ुद को तेरी चाहत में
ओ अजनबी ओ अजनबी
जब से तुने है छुआ
प्यार मुझको है हो गया
ओ अजनबी ओ अजनबी
No comments:
Post a Comment