जीवन पथ दूरगामी है
सांसारिक नियमो से दुखी ये मन भारी है
हर पथ लथपथ है
निराशा के भवर में फसा ये मन है
हताहत्तो से भरा हर पथ है
असफलताओ से आहात ये मन है
नए साल की नई सुबह
प्रफुलित आज ये मन है
नई दिशाए नई राहे
मन एक विश्वास जगाये
जीवन पथ हो कामयाबी पे अग्रसर
दृड़ आज हुआ है ये मन
No comments:
Post a Comment