आ फिर चले बैठे सागर के पास
खो जाए सागर की लहरों में
थामे रहे एक दूजे का हाथ
आ फिर चले बैठे सागर के पास
करे दिल की बात
ना छूटे एक दूजे का साथ
आ फिर चले बैठे सागर के पास
लहरों पे डोलती नैया से सीखे ये बात
मुश्किल घड़ी भी बना रहे अपना साथ
आ फिर चले बैठे सागर के पास
सागर की हलचल से ले ले ऐ अहसास
प्यार की नही कोई पहचान
आ फिर चले बैठे सागर के पास
No comments:
Post a Comment