POEMS BY MANOJ KAYAL
एक था राजा एक थी रानी
बड़ी प्यारी उनकी प्रेम कहानी
राजा था मतवाला रानी भोली भाली
थे दोनों एक दूजे के उलट
पर चाहत में कोई कमी ना थी
अजब था उनका रिश्ता
एक दूजे बेगर चैन नही था
हर जनम साथ निभे
यह उनका वादा था
No comments:
Post a Comment