ये शोभाग्य हमने पाया
आप को पितृ रूप में पाया
प्यार का पाठ आप ने पढाया
उन्नति मार्ग हमको दर्शया
इस पितृ ऋण को कभी ना चुका पायेंगे
वचन जो दिया पूर्ण कर जायेंगे
ये जीवन आप के चरणों में
समर्पण कर जायेंगे
गर्व के संग आप का अंश कहलायेंगे
नाम आप का अमर कर जायेंगे
पितृ स्नेह की कथा
भविष्य को अर्पण कर जायेंगे
No comments:
Post a Comment